कटरीना कैफ बनेंगी 'कपिल देव' की पत्नी?
रणवीर सिंह निभाएंगे कपिल देव का किरदार
1983 में टीम इंडिया ने पहला वर्ल्ड कप जीता था जिस पर जल्द ही फिल्म भी बनने वाली है। इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाने वाले हैं। अब खबर है कि इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी का रोल कटरीना कैफ निभा सकती हैं। एएनाई न्यूज की खबरों की मानें तो कटरीना कैफ इस किरदार को निभाने के लिए खुद इच्छुक हैं और वो रेस में सबसे आगे भी हैं। इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान भी कटरीना कैफ को साइन करने के हक में हैं।
आपको बता दें कपिल देव की पत्नी रोमी देव का उनकी सफलता में खासा योगदान रहा है। ऐसे में फिल्म में उनका किरदार काफी अहम होगा। सूत्रों की मानें तो इस किरदार को निभाने के लिए दो अभिनेत्रियों के नाम पर बातचीत हो रही है। एक अभिनेत्री युवा है जिसका नाम खुद अभिनेता रणवीर सिंह ने दिया है। मगर रेस में कटरीना कैफ ही आगे हैं। वैसे भी डायरेक्टर कबीर खान को कटरीना खासी पसंद भी हैं। कटरीना कबीर खान की न्यूयॉर्क, एक था टाइगर और फैंटम फिल्म में काम भी कर चुकी हैं। अब अगर कटरीना कैफ को अगर ये रोल मिलता है तो ये रणवीर सिंह के साथ उनके करियर की पहली फिल्म होगी। [ये भी पढ़ें: जीनियस और एंटरटेनर है एमएस धोनी की बेटी, इस बॉलीवुड एक्टर ने की तारीफ]
टीम इंडिया ने साल 1983 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को 181 रनों से हराते हुए इतिहास रच दिया था। कपिल देव की जिंदगी 1983 के वर्ल्ड कप और उसके बाद भारतीय टीम के कुछ समय तक कोच रहते हुए खासी दिलचस्प रही है जाहिर है कि इस फिल्म में वे बहुत सारी चीजें देखने को मिलेंगी जिसका जिक्र आजतक खुले तौर पर नहीं हुआ। कपिल देव ने टीम इंडिया के लिए साल 1978 से 1994 तक क्रिकेट खेला।
COMMENTS