×

200 टेस्ट विकेट पूरे करने के बाद केमार रोच की नजर 300 के आंकड़े पर

केमार रोच टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले नौवें वेस्टइंडीज गेंदबाज हैं।

केमार रोच (Twitter)

विंडीज गेंदबाज केमार रोच इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान 200 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा पार करने के बाद अब और बड़े लक्ष्य पर निशाना लगा रहे हैं। रोच साल 1994 में पूर्व दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस के बाद 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज हैं। उनसे पहले आठ विंडीज गेंदबाजों ने से ये कीर्तिमान हासिल किया है।

मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को आउट कर रोच ने ये रिकॉर्ड बनाया। रोच ने 72 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं निचले क्रम के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 62 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 का स्कोर बनाया।

दिन का खेल खत्म होने पर रोच ने कहा, “इस आंकड़े को पार करना अच्छा रहा और अब मैं देखना चाहता हूं कि मैं कितने विकेट ले सकता हूं, 300 विकेट लेना शानदार रहेगा। मैं वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा और हम देखेंगे कि मैं 300 के आगे कहां तक जाता हूं।”

IPL से पहले प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरे सुरेश रैना, कहा- फिर खेलना एक सपने जैसा है

करियर की शुरुआत में रोच 90 mph की गति से गेंदबाजी करते थे लेकिन 2014 में उनके करियर को एक नई दिशा मिली जब बारबाडोस में उनका एक्सीडेंट हुआ जिससे उनके कंधे और एड़ी पर गहरी चोट आई। इस घटना के बाद से रोच को फिर से गति हासिल करने में काफी मुश्किल हुई। और उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया।

18 महीनों तक राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के बाद रोच को तीन साल पहले इंग्लैंड के दौरे पर मौका दिया गया। जिसके बाद से वो वेस्टइंडीज अटैक के प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं। तेज गति की भरपाई के लिए रोच क्रीज का शानदार इस्तेमाल और गेंद को हवा में ड्रिफ्ट करते हैं। साल 2017 के बाद से इस गेंदबाज ने 22 मैचों में 79 विकेट लिए हैं।

trending this week