Advertisement

केमार रोच की वापसी, भारत के खिलाफ खेलेंगे दूसरा टेस्ट

निजी कारण से भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज केमार रोच दूसरे टेस्ट के लिए मौजूद रहेंगे।

केमार रोच की वापसी, भारत के खिलाफ खेलेंगे दूसरा टेस्ट
Updated: October 9, 2018 12:57 PM IST | Edited By: Viplove Kumar

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को राजकोट टेस्ट में मिली पारी और 272 रन की शर्मनाक हार के बाद टीम के लिए राहत की खबर है। निजी कारण से भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज केमार रोच दूसरे टेस्ट के लिए मौजूद रहेंगे।

टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने सोमवार को स्पोर्ट्स स्टार लाइव से कहा, ''रोच हैदराबाद में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए मौजूद रहेंगे। रविवार को वह भारत पहुंच चुके हैं और फिलहाल आराम कर रहे हैं। वह रविवार को सीधे हैदराबाद पहुंचे और वहीं टीम की प्रतिक्षा कर रहे हैं।''

भारत और बांग्लादेश सीरीज के बाद कोच पद छोड़ने की घोषणा कर चुके स्टुअर्ट लॉ ने रोच के आने से मुकाबलो में रोमांच आने की उम्मीद जताई। पहले टेस्ट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मेहमान टीम कमजोर साबित हुई। लॉ ने कहा, ''रोच जैसे बेहतरीन गेंदबाज के जेसन होल्डर और शैनन गेब्रियल के साथ आने से टीम की गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।''

कप्तान जेसन होल्डर के फिट होने और रोच की वापसी से वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ बेहतर खेल दिखाने की उम्मीद है।

भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 649 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। मेहमान टीम पहली पारी में 181 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 196 रन ही बना पाई थी।

भारत ने सीरीज का पहला मैच पारी और 272 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज को सीरीज बराबर करने के लिए हर हाल में दूसरा मुकाबला जीतना होगा। ड्रॉ होने की सूरत में भी टीम सीरीज गंवा देगी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement