Advertisement

केविन पीटरसन को इस गेंदबाज का सामना करने से लगता था डर, सोशल मीडिया के जरिए किया खुलासा

केविन पीटरसन को इस गेंदबाज का सामना करने से लगता था डर, सोशल मीडिया के जरिए किया खुलासा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला भी इस गेंदबाज का सामना करने को लेकर दिया था ये बयान

Updated: April 13, 2020 5:53 PM IST | Edited By: India.com Staff

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि उन्हें दुनिया के किस गेंदबाज का सामना करने से डर लगता था. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस समय दुनिया में खेल की लगभग सभी प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है. खिलाड़ी लॉकडाउन की वजह से घरों में रहने को मजबूर हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने खुद को व्यस्त रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

पीटरसन ने सोशल मीडिया टिवटर पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसके जरिए उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की गेंदों को खेलने में वह खुद को असहज महसूस करते थे.

बकौल पीटरसन, 'मैंने कई गेंदबाजों को खेला और मैं खुश हूं कि आसिफ को बैन कर दिया गया क्योंकि उन्हें खेलना काफी मुश्किल होता था. मुझे पता नहीं था कि उनके खिलाफ कैसे खेलना है.'

I think there’s plenty batters around the world that were happy he got banned!

He was the best I faced!

I had no idea against him! https://t.co/AoN2xN2oX1

— Kevin Pietersen (@KP24) April 13, 2020

वैसे पीटरसन दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जिन्होंने आसिफ के बारे में ये बात कही है बल्कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला भी पाकिस्तान के इस दागी गेंदबाज के बारे में ये बात कह चुके हैं.

आसिफ ने पाकिस्तान की ओर से 23 टेस्ट, 38 वनडे और 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 106, वनडे में 46 और टी20 में कुल 13 विकेट लिए हैं. गौरतलब है कि साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त होने के दोषी पाए जाने के बाद उनपर 7 साल का बैन लगाया गया था.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement