खाओ मस्त खीर क्योंकि आज जन्मदिन है जहीर खान का : सहवाग
जहीर ने 309 इंटरनेशनल मैचों में कुल 610 विकेट लिए हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आज 7 अक्टूबर को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1978 में महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में जन्मे जहीर ने सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 2000 में टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू किया था।
जहीर ने 309 इंटरनेशनल मैचों में कुल 610 विकेट लिए हैं. 2011 विश्व विजेता टीम के अहम सदस्य रहे इस पूर्व पेसर ने 92 टेस्ट मैचों में 311 जबकि 200 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 282 विकेट चटकाए। 17 टी20 में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के नाम 17 विकेट दर्ज हैं।
गुलाबी गेंद से एडिलेड में खेला जा सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच
जहीर भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं. उनसे अधिक पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव Kapil Dev ने विकेट लिए हैं। जहीर ने नवंबर 2000 में बांग्लादेश के डेब्यू टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। जहीर के बर्थडे पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली Virat Kohli, वीरेंद्र सहवाग Virender Sehwag, बीसीसीआई BCCI और आईसीसी ICC , वीवीएस लक्ष्मण VVS Laxman, इशांत शर्मा IShant Sharma, वसीम जाफर, सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar आदि प्रमुख हैं।
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
Many happy returns of the day fella @ImZaheer. Wishing you a year filled with happiness and success. Enjoy the day.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 7, 2020
Happy Birthday Zakeshwar Baba.
The man who has the best advice and interesting gyaan on everything.
Khaao Mast Kheer,because it is janamdin of Zaheer. pic.twitter.com/RG4R6KnKgI
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 7, 2020
309 international games, 610 wickets
2011 World Cup-winner
Wishing @ImZaheer – one of the finest left-arm pacers – a very happy birthday.
Let’s revisit his match-winning -wicket haul to celebrate his special day.
— BCCI (@BCCI) October 7, 2020
Celebrating Zaheer Khan's birthday
He was the joint-highest wicket-taker in the 2011 @cricketworldcup, picking up 21 in nine matches at 18.76
WATCH his every wicket from the tournament#BowlersMonth pic.twitter.com/Xifpd8UYna
— ICC (@ICC) October 7, 2020
Many more happy returns of the day Zak. Wish you a fabulous year ahead. pic.twitter.com/1uW15AYvEi
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 7, 2020
जहीर खान वर्तमान में आईपीएल IPL 2020 फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस पद पर कार्यरत हैं.
COMMENTS