×

ICC ने भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद को लगाई फटकार

खलील अहमद को आईसीसी की तरफ से आधिकारिक वार्निंग दी गई है और उनके खाते में एक डिमैरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है।

Khaleel Ahmed@ians

भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ चेतावनी दी गई है। विकेट लेने के बाद ज्यादा उत्तेजित होकर जश्न मनाने के लिए खलील को आईसीसी की तरफ से आधिकारिक वार्निंग दी गई। उनके खाते में एक डिमैरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे में खलील अहमद ने आईसीसी की नियम 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। उनको किसी खिलाड़ी के खिलाफ ऐसी बात कहने या ऐसा व्यवहार करने का दोषी पाया गया है जिससे दूसरा खिलाड़ी को भड़के या उत्तेजित हो।

खलील अहमद को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का दोषी पाया गया है। उनपर ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान मार्लोन सैमुअल्स के साथ दुर्व्यवहार के लिए आईसीसी की ओर से आधिकारिक चेतावनी और एक डीमैरिट अंक दिया गया है।

खलील को 14वें ओवर में सैमुअल्स के आउट होने के बाद उन्हें अपशब्द कहते हुए सुना गया था। उन्हें कई बार ऊंची आवाज में कुछ कहते हुए भी सुना गया।

आईसीसी ने मंगलवार को कहा, “खलील को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। उन्होंने इसके तहत आचार सहिता में लेख 2-5 (एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के खिलाफ गलत प्रकार का व्यवहार करना या ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना, जो प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की आक्रामक प्रतिक्रिया का कारण बने) का उल्लंघन किया है।”

खलिल ने इस उल्लंघन को स्वीकार करते हुए मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की ओर से लगाए गए जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। इसका साफ मतलब यह है कि इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है।

trending this week