एशिया कप के लिए यूएई जाने वाली 16 सदस्यीय भारतीय टीम में चुने गए खलील अहमद इस समय सातवें आसामन पर हैं। हर भारतीय क्रिकेटर का सपना अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का होता है और अहमद को एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के जरिए अपना सपना पूरा करने का मौका मिला है।
टीम इंडिया में बतौर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शामिल हुए खलील केवल एक टूर्नामेंट खेलकर नहीं रह जाना चाहते हैं। बल्कि वो भारत के लिए 10 साल तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। खलील अहमद ने एएनआई को दिए बयान में कहा, “अब जबकि मेरा टीम में चयन हो गया है, मैं केवल एशिया कप ही नहीं बल्कि भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं। मैं कम से कम दस साल तक खेलना चाहता हूं और जितने हो सके उतने विकेट लेना चाहता हूं।”
अहमद को चयन भारतीय टीम की भविष्य योजना का हिस्सा है। टीम का ऐलान करते समय चयनसमिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने भी इस बात का जिक्र किया था। प्रसाद ने बताया कि भारतीय टीम में पिछले काफी समय से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जगह खाली है और 2019 विश्व कप से पहले टीम इस जगह को भरना चाहती है। अहमद अगर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका अगले साल इंग्लैंड जाने का टिकट पक्का हो सकता है।