×

क्रिकेट छोड़ अब बेसबॉल खेलेगा ये क्रिकेटर

पॉवेल ने फ्लोरिडा में स्थित आईएमजी अकादमी में ट्रेनिग शुरू कर दी है।

© Getty Images
कीरैन पॉवेल© Getty Images

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज कीरैन पॉवेल अब क्रिकेट छोड़कर बेसबाल खेलने जा रहे है और इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है इसके लिए पॉवेल ने फ्लोरिडा में स्थित आईएमजी अकादमी में ट्रेनिग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अब मैंं क्रिकेट से थोडा समय निकालकर कुछ महीने बेसबॉल की ट्रेनिग ले रहा हूं और अभी मेरी पहली प्राथमिकता बेसबॉल है ,हां ये सच है कि मेरा पहला प्यार क्रिकेट है लेकिन बेसबॉल भी काफी रोचक खेल है अभी तक मैंं इस खेल के एक एक मिनट का मजा ले रहा हूं और मुझे उम्मीद है आगे भी मैंं इसे खेलता रहूँगा। ये भी पढ़ें: तो ऐसे मनाया शेन वार्न ने अपना नववर्ष 

उन्होंने आगे कहा अब यही मेरा सपना है और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। पॉवेल ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को अपने काम करने के तरीके को सुधार करने की जरुरत है। पॉवेल ने वेस्टइंडीज के तरफ से 21 टेस्ट खेले है और 27.48 के औसत से 1072 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के इस 25 वर्षीय क्रिकेटर ने 28 एकदिवसीय मैच खेले है। जिनमें इन्होंने 27.52 के औसत से 772 रन बनाए। ये भी पढ़ें: जानिए भारतीय टेस्ट क्रिकेट के पहले कप्तान सी. के. नायडू के बारे में
पॉवेल ने टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ अपना प्रदार्पण किया था और अपना अंतिम टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। इन्होंने अपना अपना पहला एकदिवसीय मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला और अपना अंतिम एकदिवसीय मैच 26 फरवरी 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। पॉवेल ने लीवर्ड आइलैंड के तरफ से अंडर 15 व अंडर 19 क्रिकेट भी खेला है।

trending this week