×

'मैं जब कोचिंग दूंगा तो युवाओं को नहीं पहनने दूंगा हेलमेट'

साल 2014 में ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी फिल ह्ययूज की घरेलू टूर्नामेंट के दौरान सिर पर गेंद लगने के कारण मौत हो गई थी।

Kim Hughes

Kim Hughes with Steven Smith (File Photo) © AFP

एक तहफ हेलमेट और अन्‍य सुरक्षा उपकरण के साथ ही क्रिकेट खेले जाने की वकालत की जाती है। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान किम ह्ययूज का मानना है कि क्रिकेट में हेलमेट को बैन कर दिया जाना चाहिए। जेएलटी वनडे कप के दौरान फॉक्‍स स्‍पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान उन्‍होंने कहा कि हम खेल के दौरान सुरक्षा का गलत चलन पैदा कर रहे हैं। हमें जरूरत है कि खिलाड़ियों को अच्‍छे फुटवर्क के माध्‍यम से गेंद से बचने की तकनीक सिखाई जाए।

ह्ययूज ने 9न्‍यूज डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान कहा, “मैं अगर युवाओं को कोचिंग दूंगा तो उन्‍हें बिना हेलमेट ही खेलते हुए कोचिंग दूंगा क्‍योंकि ऐसा करने से वो गेंद से बचने का सही फुटवर्क सीख पाएंगे। हेलमेट खिलाड़ियों में गलत सुरक्षा की भावना पैदा करता है। उन्‍हें लगता है कि वो हेलमेट पहनकर सुरक्षित हैं, लेकिन ये सही नहीं है। आज के समय में पहले के मुकाबले ज्‍यादा गेंद हेलमेट पर हिट करती हैं।”

किम ह्यूज का ये कमेंट जेएलटी वनडे कप के दौरान कैमरन वाइट के कंधे पर गेंद लगने के बाद आया है। बता दें कि चार साल पहले 2014 में ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी फिल ह्ययूज की घरेलू टूर्नामेंट के दौरान सिर पर गेंद लगने के कारण मौत हो गई थी।

trending this week