IPL 2021 की शुरुआत से पहले लय में दिखे Shubman Gill, 35 बॉल पर ठोके नाबाद 75 रन
शुबमन गिल केकेआर की टीम के एक प्रैक्टिस मैच में खेल रहे थे. उनकी इस धमाकेदार पारी ने IPL से पहले केकेआर का भरोसा बढ़ाया है.
आईपीएल (IPL 2021) की शुरुआत में अब सिर्फ 3 दिन ही बाकी हैं इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बेहतर महसूस कर रही होगी क्योंकि उसके कई खिलाड़ी लय में नजर आ रहे हैं. केकेआर के ओपनिंग बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी टीम के साथियों के साथ खेले गए एक प्रैक्टिस मैच में 35 बॉल में नाबाद 75 रन ठोक दिए.
सोमवार को खेले गए इस मैच में टीम पर्पल और टीम गोल्ड आपस में खेल रही थीं. गिल टीम गोल्ड का हिस्सा थे. गोल्ड ने गिल की शानदार पारी की बदौलत यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया.
गोल्ड की टीम यहां 88 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. गिल की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत गोल्ड ने सभी 10 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया. आईपीएल की शुरुआत से पहले केकेआर के खेमे और उसके फैन्स के लिए यह अच्छी खबर है. 35 बॉल की इस पारी उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के भी जमाए.
इससे पहले हाल ही में शुबमन गिल 'स्ट्राइक-रेट' को लेकर कहा था कि यह एक तरह से 'ओवररेटिड' (जिसे बढ़ाचढ़ा कर पेश किया जाए) चीज है. उनका मानना है कि बल्लेबाज की सबसे मजबूत चीज एक निश्चित बल्लेबाजी शैली के बिना अलग-अलग परिस्थितियों में खुद को ढालना होती है.
तब उन्होंने कहा था कि अगर टीम आपसे 200 के स्ट्राइक रेट से खेलने की उम्मीद करती है तो आपको ऐसा करने योग्य होना चाहिए. अगर टीम आपसे 100 के स्ट्राइक रेट से खेलने की मांग करती है तो आपको ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए. यह सिर्फ मैच की परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की बात है.
इस बेहतरीन पारी के दम पर अब गिल टूर्नामेंट में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मैदान पर उतरेंगे. इससे पहले दिनेश कार्तिक ने 90 रन की दमदार पारी खेली थी. इससे केकेआर कॉन्फिडेंस के साथ मैदान पर उतरेगी. इस सीजन वह अपने अभियान की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में करेगी.
COMMENTS