×

रिंकू सिंह का 5 छक्कों को लेकर बड़ा खुलासा, बताया धोनी की सलाह ने कैसे बदल दी जिंदगी

रिंकू सिंह उस वक्त चर्चा में आए जब गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ते हुए उन्होंने कोलकाता को धमाकेदार जीत दिलाई.

Rinku Singh

@IPL

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाए गए 5 छक्कों ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है. ये कहना है खुद रिंकू सिंह का. रिंकू ने स्पोर्ट्स आर के साथ बातचीत में ये खुलासा किया. रिंकू सिंह उस वक्त चर्चा में आए जब गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ते हुए उन्होंने कोलकाता को धमाकेदार जीत दिलाई. इस पारी ने उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा बल्लेबाज को घर-घर में मशहूर कर दिया.

रिंकू सिंह ने बताया, “5 छक्कों के बाद लाइफ बदल गई. लोग चाहने लगे.इसलिए लोग रोज मुझे देखने आते हैं.अच्छा लगता है जब इतने लोग आपको जानने लगते हैं. कुछ पारियां होती है जो स्पेशल होती हैं, अलग होती हैं. आखिरी ओवर में किसी ने 5 छक्के मारकर मैच नहीं जिताया था तो ये कुछ अलग ही था. कुछ अलग हुआ था तो लोग जानने लग गए.”

इस बातचीत के दौरान रिंकू ने एमएस धोनी से मिली बड़ी सलाह का भी जिक्र किया. युवा बल्लेबाज ने कहा, “माही भाई तो वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर हैं. उनसे बातचीत हुई तो मैंने पूछा कि और कैसे अच्छे से फिनिश कर सकते हैं, तो माही भाई ने कहा- ‘मैं आपकी बल्लेबाजी देख रहा था, आपने अच्छी बल्लेबाजी की.’ उन्होंने मुझसे कहा कि जब आखिरी ओवर चल रहा हो, तो सीधे हिट मारने की कोशिश करो, गेंदबाज को करने दो जो वह करना चाहता है.”

केकेआर के मध्य क्रम के बल्लेबाज कई बार कह चुके हैं कि वह सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की उम्मीद कर रहे हैं और अगर उनकी किस्मत में होगा तो वह बहुत जल्द टीम इंडिया के लिए खेलेंगे.

IPL 2023 में रिंकू सिंह के बल्ले से जमकर रन निकले और उन्होंने अकेले दम पर कोलकाता को कई मैच जिताए. उन्होंने 14 मैचों में 49 की औसत और 149 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए और टूर्नामेंट में 9वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

trending this week