KL RAHUL/INSTAGRAMभारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट से जूझ रह हैं और अब सर्जरी के लिए जर्मनी रवाना हो गए हैं। केएल राहुल अपनी अपनी गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल की देखभाल के लिए आथिया भी जर्मनी उनके साथ जा रही हैं।
केएल राहुल और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी एक-दूसरे को काफी दिनों से डेट कर रहे हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के आखिर तक दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। आथिया अक्सर IPL के दौरान केएल राहुल की टीम को सपोर्ट करती देखी गईं हैं।
बता दें, केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन चोट के कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कप्तानी संभालनी पड़ी थी और सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। चोट की गंभीरता को देखते हुए केएल राहुल को सर्जरी के लिए जर्मनी जाना पड़ा रहा है और ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
इस बीच रोहित शर्मा के इंग्लैंड में कोरोना संक्रमित होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट में भारत के सामने सलामी जोड़ी का संकट खड़ा हो गया है। केएल राहुल के चोटिल होने और अब रोहित के कोरोना की चपेट में आने के बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर सिर्फ टीम इंडिया के पास शुभमन गिल का विकल्प मौजूद है।