Twitterसाउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज होना है और उससे पहले टीम इंडिया को 2 बड़े झटके लग गए हैं। कप्तान केएल राहुल के बाद स्पिनर कुलदीप यादव भी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान संभालेंगे जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सीरीज में उपकप्तान होंगे। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी मंगलवार को नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान दाहिने हाथ में चोट लगने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। वहीं, कुलदीप यादव को कल शाम नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है।”
बयान में आगे कहा गया, “अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उप-कप्तान नामित किया है।”
चयन समिति ने राहुल और कुलदीप के रिप्लेसमेंट का अभी तक ऐलान नहीं किया है। दोनों क्रिकेटर अब एनसीए को रिपोर्ट करेंगे जहां मेडिकल टीम उनकी चोट की जांच करेगी। केएल राहुल के बाहर होने के बाद माना जा रहा है कि रुतुराज गायकवाड़ गुरुवार को सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।