
आईपीएल (IPL 2021) के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals vs Punjab Kings) अपने पड़ोसी पंजाब किंग्स से लोहा लेने को तैयार है. आज पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul Birthday) का जन्मदिन भी है. वो आज 29 साल के हो गए हैं. ऐसे में टीम ने केक काटकर राहुल का जन्मदिन मनाया.
पंजाब किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैडल पर बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया गया है. 46 सैकेंड के वीडियो में केएल राहुल (KL Rahul Birthday) केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पीछे पूरी पंजाब किंग्स की टीम हूटिंग करती दिख रही है. वहीं, टीम के हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने राहुल को जन्मदिन का केक खिलाया.
केएल राहुल की कथित गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भी जन्मदिन पर उन्हें अपने ही अंदाज में बधाई दी. अथिया शेट्टी ने राहुल के साथ अपनी एक पुरानी सेल्फी शेयर की. सेल्फी के साथ कप्शन में अथिया लिखा, “आपके जीवन में होने का आभारी हूं.”
पंजाब किंग्स आज दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS) से टक्कर लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों टीमों के बीच आज शाम सात बजे से अहम भिड़ंत होनी है. दिल्ली केपिटल्स और पंजाब के बीच अबतक आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए हैं. इनमें 11 मैच दिल्ली और 15 मैच पंजाब ने खेले हैं. आंकड़ो की नजर से देखें तो पंजाब की टीम मजबूत नजर आती है.