के एल राहुल ने 199 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी © IANS
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज के एल राहुल अपने दोहरे शतक से मात्र 1 रन से चूक गए। राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने 199 रनों की पारी में 16 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। राहुल की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के 477 रनों के स्कोर का माकूल जवाब दिया है। दोहरे शतक से चूकने के बाद राहुल काफी निराश दिखे थे और दोहरा शतक ना लगा पाने का मलाल उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता था।
राहुल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘मैं सकारात्मक बल्लेबाजी करना चाहता था, सब कुछ मेरे पक्ष में जा रहा था। गेंद मेरे बल्ले पर ठीक ढंग से आ रही थी, सब कुछ काफी अच्छा चल रहा था लेकिन दोहरे शतक के दबाव में मैं आउट हो गया। हालांकि अंत में मैं अपनी पारी से काफी खुश हूं। 199 रनों की पारी खेलना आसान नहीं होता लेकिन हां दोहरा शतक ना जड़ पाने का मुझे मलाल जरूर रहेगा। मैं इस बात से काफी खुश हूं कि मैंने अपनी टीम के लिए 199 रनों की पारी खेली।’ भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के चौथे दिन के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें
राहुल ने साथ ही कहा कि दोहरा शतक नहीं लगा पाया इससे काफी निराश हूं, दोहरा शतक लगाना एक बड़ी उपलब्धि होती है जिससे मैं महरूम रह गया। हर बल्लेबाज के लिए दोहरा शतक लगाना एक बड़ा ही गौरवपूर्ण पल होता है। पिछले कुछ महीनों में मुझे ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। चोट के कारण टीम से बार-बार अंदर-बाहर होना आसान नहीं होता। राहुल ने कहा कि हम पांच-छह सत्र बल्लेबाजी करना चाहेंगे और ज्यादा से ज्याद रन बोर्ड पर लगाना चाहेंगे। पांचवें दिन मैच में कुछ भी हो सकता है, हम 100-150 की बढ़त बना लें और आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकें।