×

बार-बार चोटिल हो रहे हैं केएल राहुल, बढ़ सकती हैं सिलेक्टर्स की मुश्किलें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले ही टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल चोटिल हो गए। राहुल बीते कुछ समय में काफी बार चोटिल हो रहे हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार, 9 जून से पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होना था। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाना था। लेकिन सीरीज के आगाज से पहले ही भारतीय टीम को एक के बाद एक दो झटके लगे।

पहले खबर आई कि सीरीज के लिए टीम के कप्तान चुने गए केएल राहुल को चोट लग गई है और वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के भी चोटिल होने की खबर आई। सीरीज की शुरुआत से पहले इन दो अहम खिलाड़ियों का बाहर होना टीम के लिए अच्छी खबर तो नहीं कही जा सकती। यह तब और भी बुरा हो जाता है जब सिलेक्टर्स ने पहले ही इस सीरीज के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है।

कुलदीप लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे थे, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए उन्हें चोट लगी और सीरीज से वह बाहर हो गए। लेकिन सिलेक्टर्स के लिए केएल राहुल की चोट भी काफी परेशान करने वाली है। खास तौर पर यह देखना कि बीते एक साल में उन्हें कई बार चोट लग चुकी है।

लगातार लग रही है चोट
बीते साल नवंबर में राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेले थे। वह दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए फिट थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में हुई वनडे सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए और इस वजह से उन्हें टी20 इंटरनैशनल सीरीज से बाहर हो गए।

राहुल इस चोट से उबर नहीं पाए और फिर वह श्रीलंका के खिलाफ फरवरी-मार्च में हुई टेस्ट और टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए। इसके बाद उन्होंने मार्च से मई के बीच हुए आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की।

पंत को कप्तानी
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है। पंत इस सीरीज में बतौर उपकप्तान चुने गए थे। हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है जिन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की। उनकी अगुआई में पहली बार लीग में भाग ले रही टीम ने खिताब पर कब्जा किया।

कई बड़े खिलाड़ियों को आराम
टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। वहां उसे बीते साल का बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेलना है और इसके साथ ही वनडे इंटरनैशनल सीरीज में भी जाना है। ऐसे में सिलेक्टर्स ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और कई बड़े खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस घरेलू टी20 सीरीज से आराम दिया है। सीनियर खिलाड़ियों से सजी एक टीम यूके के दौरे पर जाएगी। और इसी वजह से बिजी शेड्यूल को देखते हुए खिलाड़ियों के वर्कलोड का ध्यान रखा गया है।

सिलेक्टर्स को करना पड़ सकता है विचार
राहुल सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारतीय टीम के नियमित ओपनर हैं। वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हैं। लेकिन, उनके इस तरह लगातार चोटिल होने से वर्ल्ड कप ईयर में भारतीय टीम की प्लानिंग पर असर पड़ सकता है। सिलेक्टर्स के दिमाग में कहीं न कहीं एक अतिरिक्त बैकअप ओपनर रखने का विचार भी आ सकता है।

trending this week