Advertisement

Ind vs Aus: 'संकटमोचक' बने केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऐसे दिलाई जीत

Ind vs Aus: 'संकटमोचक' बने केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऐसे दिलाई जीत

राहुल का चार और पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार रिकॉर्ड रहा है. केएल राहुल ने इन दोनों नंबरों पर बैटिंग करते हुए साल 2020 से अब तक 2 शतक और सात अर्धशतक जड़े हैं.

Updated: March 17, 2023 10:43 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 रन पर ढेर हो गई थी, भारत ने केएल राहुल के नाबाद अर्धशतक (71 रन) की मदद से लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में केएल राहुल उस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब टीम इंडिया 16 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी, इसके बाद राहुल ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाई. खराब फॉर्म की वजह से केएल राहुल पर काफी दवाब था, मगर उन्होंने इस मुश्किल मैच में धैर्य बनाए रखा और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे.

केएल राहुल ने पहले शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया, मगर टीम इंडिया ने 40 रन के स्कोर पर गिल का विकेट गंवा दिया. गिल के आउट होने के बाद राहुल ने पहले हार्दिक पांड्या के साथ 44 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. पांड्या 25 रन की पारी खेलकर आउट हुए. पांड्या का जब विकेट गिरा, तब टीम इंडिया का स्कोर 83 रन था, ऐसे में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा था, मगर राहुल चट्टान की तरह अड़े रहे  धैयपूर्वक बल्लेबाजी की, उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी (108 रन) कर टीम की जीत सुनिश्चित की . राहुल ने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक भी जड़ा. केएल राहुल ने 91 गेंद में 75 रन (सात चौका, एक छक्का) की पारी खेली.

राहुल का चार और पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार रिकॉर्ड रहा है. केएल राहुल ने इन दोनों नंबरों पर बैटिंग करते हुए साल 2020 से अब तक 2 शतक और सात अर्धशतक जड़े हैं.

कोलकाता की पारी की दिलाई याद: 

केएल राहुल ने इस पारी से श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पारी की याद दिला दी. श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में केएल राहुल ने 103 गेंद में छह चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. भारत ने 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उस मैच में चार विकेट से जीत हासिल की थी.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement