टीम इंडिया 7 जून से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन फॉर्म में नहीं है और केएल राहुल भी चोटिल है तो ऐसे में भारत की उम्मीदें विराट कोहली, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा पर टिकी हैं. पुजारा लंबे समय से इंग्लैंड में हैं और काउंटी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम से जुड़े हैं जबकि शुभमन गिल पिछले एक साल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी का भार विराट कोहली पर सबसे ज्यादा टिका होगा जो खराब फॉर्म को काफी पीछे छोड़ चुके है. IPL 2023 में बैक टू बैक शतक ठोकने वाले कोहली की फॉर्म पर अब किसी को कोई संदेह नहीं है. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है जिसे वह इस WTC फाइनल मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे.
अब फाइनल मुकाबले में 1 दिन बचा है जिसके बारें में बात करते हुए कोहली ने कहा कि उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल में पैट कमिंस के नेतृत्व वाली कंगारू टीम के खिलाफ अपना बेस्ट देना होगा.
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने खेल को ऊंचा रखना होगा. वे बहुत प्रतिस्पर्धी हैं, और उनका स्किल सेट बहुत ज्यादा है. मेरा हौसला अब और भी बढ़ गया है, मुझे उनके खिलाफ अपना बेस्ट देना है.”
विराट कोहली ने आगे कहा कि पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को प्रतिद्वंद्विता के रूप में देखा जाता था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया पर दो सीरीज जीतने के बाद ये प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल चुकी है.
कोहली ने कहा, “शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती थी. ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ये प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल गई है, ये सम्मान तब साफ दिखता है जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं.”
विराट ने कहा कि इंग्लैंड में सबसे मुश्किल उस गेंद को चुनना है जिसे आप हिट करना चाहते हैं. पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तकनीक सबसे अहम है.
उन्होंने कहा, “इंग्लैंड की सीमिंग और स्विंग कंडिशन में सबसे कठिन गेंद को चुनना है. किस गेंद को आपको हिट करना है. यहां सही तकनीक के साथ खेलना होता है. संतुलन बहुत महत्वपूर्ण है कि किस गेंद को छोड़ना है और किसका बचाव करना है और किस गेंद को हिट करना है.”