×

केएल राहुल का दावा, कुलदीप-चहल की जोड़ी पूरी सीरीज में पड़ेगी इंग्‍लैंड पर भारी

पहले मुकाबले में कुलदीप ने अपने नाम किया था पांच विकेट हॉल।

Yuzvendra Chahal and Kuldeep Yadav (File Photo) © AFP

इंग्‍लैंड की धरती पर उतरने के बाद अपने पहले टी-20 मुकाबले में भारत जीता तो इसका श्रेय केवल दो खिलाड़ियों को जाता है और वो हैं कुलदीप यादव और केएल राहुल। बड़े स्‍कोर की ओर बढ़ रही इंग्लिश टीम कुलदीप की फिरकी को नहीं समझ पाई। कुलदीप ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया, जिसकी मदद से इंग्‍लैंड की टीम 159 रन ही बना पाई।

इसी तरह बल्‍लेबाजी में केएल राहुल के तूफान का तोड़ भी इंग्‍लैंड के गेंदबाजों के पास नहीं था। राहुल ने 55 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत को जिताने के बाद ही वो कप्‍तान विराट कोहली के साथ लौटे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-2nd-t20-mahendra-singh-dhoni-will-complete-500-international-matches-tomorrow-724428″][/link-to-post]

दूसरे मुकाबले से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा, ” तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना हमारे लिए बड़ा नुकसान था, लेकिन कुलदीप और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने उनकी कमी को पूरा किया।” राहुल ने कहा, “इस पूरे दौरे के दौरान कुलदीप और चहल विरोधी टीम पर काफी भारी पड़ने वाले हैं।”

उन्‍होंने बताया, ” कप्‍तान कोहली आने वाले दिनों में बल्‍लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव करने वाले हैं। हो सकता है कि आने वाले मैचों में मैं निचले क्रम में खेलता दिखूं। महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या को उपरी क्रम में खेलने की जगह दी जाए। हमें ये समझना होगा कि कौन सी चीज हमारे लिए बेस्‍ट है।”

trending this week