इंग्लैंड दौरे से छुट्टी, इस टीम से खेलेंगे 'चाइनामैन' कुलदीप यादव !
इंग्लिश कंडीशन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने जो आखिरी दो टेस्ट से कुलदीप की छुट्टी कर दी है क्योकि वहां तीसरे स्पिनर की जरूरत नहीं है।
भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज आयरलैंड कुलदीप यादव ने पहले आयरलैंड और फिर इंग्लैंड में खेले गए टी-20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन के दम पर उनको इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई थी। आखिरी दो मुकाबलों के लिए चुनी गई टीम से कुलदीप को बाहर कर दिया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को मौका दिया गया था जहां वह कुछ खास नहीं कर कर पाए। इंग्लिश कंडीशन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने जो आखिरी दो टेस्ट से कुलदीप की छुट्टी कर दी है क्योकि वहां तीसरे स्पिनर की जरूरत नहीं है।
कुलदीप ने आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 में 7 विकेट झटके थे जबकि इंग्लैंड के खिलाफ इतने ही टी-20 मुकाबलों में 5 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे में कुलदीप 9 विकेट लेकर सबसे उपर रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेंगे कुलदीप ?
चाइनामैन कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय दो टेस्ट के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है। युवा शुभमन गिल को भी टीम में जगह दी गई है।
भारत ए टीम :
श्रेयस अय्यर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, आर समर्थ, ए ईश्वरन, अंकित बावने, शुभमान गिल, केएस भरत, शाहबाज नदीम, कुलदीप यादव, के गौतम, रजनीश गुरबानी, नवदीप सैनी, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज ।
COMMENTS