बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में हुआ अहम बदलाव, इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनैशनल में कुलदीप यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मैच के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी. इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की. और फिर वह ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में जांच के लिए गए. रोहित मुंबई में विशेषज्ञ से सलाह लेने पहुंचे हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे इंटरनैशनल मुकाबला नहीं खेलेंगे. टेस्ट सीरीज में उनकी उपलब्धता के बारे में बाद में अपडेट किया जाएगा.
इसके साथ ही सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनैशनल के लिए भारतीय टीम में हुए बदलाव के बारे में भी बड़ी खबर है. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है. पहले दो मैच जीतकर बांग्लादेश ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भी पहले वनडे इंटरनैशनल में पीठ में तकलीफ थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की. उन्हें दूसरे वनडे में आराम की सलाह दी गई. इसके बाद हुई जांच के बाद वह सीरीज से बाहर हो गए हैं.
दूसरे वनडे इंटरनैशनल के दौरान उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और इस वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है. दोनों कुलदीप और दीपक नैशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट के प्रबंधन के लिए रिपोर्ट करेंगे. सिलेक्शन कमिटी ने कुलदीप यादव को तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनैशनल के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है.
तीसरे वनडे इंटरनैशनल के लिए भारतीय टीम केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव? NEWS ?: Kuldeep Yadav added to #TeamIndia squad for the final ODI against Bangladesh. #BANvIND
Other Updates & More Details ?https://t.co/8gl4hcWqt7 — BCCI (@BCCI) December 9, 2022
Also Read
- Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज का सामान गायब, सोशल मीडिया पर एयरलाइंस ने पूछे सवाल
- Cheteshwar Pujara: मोहम्मद कैफ की चेतेश्वर पुजारा से अनोखी डिमांड, शतकवीर ने यूं प्यार से ठुकराई
- ऐसे तो शुभमन गिल से जगह गंवा देंगे केएल राहुल, दिनेश कार्तिक ने की खरी बात
- '... सोचो, अगर भारत टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलता तो', ट्रोलर को रविचंद्नन अश्विन का करारा जवाब
- विराट कोहली ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को दिया खास तोहफा
COMMENTS