राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने माना कि बेशक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक महान गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें अधिक से अधिक ऑफ स्पिन फेंकने पर काम करना चाहिए.
संगाकारा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों सात विकेट से हार के बाद यह बात कही. रविवार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) मे खेले गए मैच में गुजरात ने शानदार जीत (IPL 2022 Champions) हासिल की.
अश्विन को गुजरात की पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया गया. गुजरात के सामने सिर्फ 131 रन का लक्ष्य था, ऐसे में राजस्थान को अपने अनुभवी गेंदबाज से विकेटों की दरकार थी. लेकिन अश्विन ने नियमित ऑफ स्पिन की जगह कैरम बॉल अधिक फेंकी. वह मैच पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने तीन ओवरों में 32 रन दिए और वह कोई विकेट भी नहीं ले पाए.
हार के बाद संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने माना कि 35 वर्षीय इस खिलाड़ी को अपनी गेंदबाजी रणनीति पर विचार करना चाहिए कि आखिर वह अधिक ऑफ स्पिन क्यों नहीं फेंकते हैं.
संगाकारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘अश्विन ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है. क्रिकेट की पिच पर उन्होंने जो हासिल किया है वह उन्हें लीजैंड बनाता है. लेकिन उन्हें काफी विचार और सुधार करने की जरूरत है, खास तौर पर अपनी ऑफ स्पिन और इसे अधिक फेंकने को लेकर.’
संगाकारा ने माना कि राजस्थान को कई एरिया में सुधार करने की जरूरत है, खास तौर पर मिडल-ऑर्डर की बल्लेबाजी को लेकर.
संगाकारा ने कहा, ‘अगर आप हमारी बल्लेबाजी को देखें तो शुरुआत में जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर ने अच्छा खेल दिखाया. रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल ने टुकड़ों में अच्छा खेला. लेकिन कुल मिलाकर परफॉरमेंस की बात करें तो हमें सपॉर्ट-रोल निभाने वाले खिलाड़ियों से बेहतर खेल की जरूरत थी.’
खास तौर पर रियान पराग की बात करते हुए कि क्या वह अगले सीजन में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं, संगाकारा ने कहा, ‘रियान पराग में काफी क्षमताएं हैं. अगले सीजन में हम उन्हें बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर भेजने पर काम करेंगे. हमें उन्हें अपर मिडल-ऑर्डर का बल्लेबाज बनाने पर काम करना है न कि अंतिम ओवरों के हिटर के तौर पर.’
20 वर्षीय रियान पराग ने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 16.64 के औसत और 138.64 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए.