अफगानिस्तान की टीम के नए कोच लांस क्लूजनर का मानना है कि क्रिकेट का सबसे छोट प्रारूप उनकी टीम की सबसे बड़ी ताकत है. टी20 क्रिकेट में टीम काफी मजबूत है और अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम अपनी छाप जरूर छोड़ेगी.
पढ़ें:- Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ के दोहरे शतक से टेस्ट टीम में रोहित-मयंक के लिए बजी खतरे की घंटी
हाल ही में अफगानिस्तान ने लखनऊ में वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 2-0 से मात दी थी. अफगानिस्तान इस समय टी20 रैंकिंग में आठवें नंबर पर है. फिल सिमंस की जगह टीम ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्लूजनर को टीम की जिम्मेदारी सौंपी है. अफगानिस्तान 2017 के बाद से केवल एक टी20 सीरीज हारा है.
क्लूजनर ने कहा, “टी20 अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत है. हमने विंडीज को हाल ही में मात दी है. हालांकि बल्लेबाजी में टीम के लिए बड़े स्कोर खड़ा करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है.”
पढ़ें:- निर्णायक T20 में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
लांस क्लूजनर ने आगे कहा, “कभी कभी बड़े मैचों में और बड़ी टीमों के खिलाफ हमारे निर्णय सही नहीं होते हैं, जिससे हमें थोड़ा खामियाजा उठाना पड़ता है.”