×

LIVE SCORE, Australia vs England, 5th Test: आखिरी एशेज मुकाबले में बारिश के कारण टॉस में देरी

live cricket score updates, scorecard of Australia vs England, 5th Test,

LIVE SCORE, Australia vs England, 5th Test:

पांच मैचों की एशेज सीरीज में 0-3 से पिछड़ने के बाद सिडनी टेस्ट ड्रॉ करा क्लीन स्वीप का खतरा टाल चुकी इंग्लैंड टीम आज होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अदद जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

होबार्ट में होने वाले सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में कई नए चेहरे नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में ओली पोप और क्रेग ओवरटन प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। वही सैम बिलिंग्स के जॉस बटलर की जगह डेब्यू करने की भी संभावना है।

रन बनाने में असफल रहे हसीब हमीद की जगह रोरी बर्न्स की वापसी हो सकती है। इस बीच बेन स्टोक्स के साइड स्ट्रेन को लेकर भी चर्चा हो रही है। मुमकिन है कि वो बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मैच का हिस्सा बनें और गेंदबाजी ना करे।

इंग्लैंड टीम: रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन , डैनियल लॉरेंस, हसीब हमीद, डोमिनिक बेस, ओली पोप।

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, माइकल नेसर , झाय रिचर्डसन, मिशेल स्वेपसन।

trending this week