Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 (लाइव ब्लॉग): ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 (लाइव ब्लॉग): ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की

ऑस्ट्रेलिया टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 122 रन बनाए।

Updated: October 10, 2017 10:09 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
नमस्कार, आदाब आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में, आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी के खूबसूरत बारसपारा स्टेडियम में दूसरी टी20 मैच खेला जाएगा। 1-0 से सीरीज में आगे चल रही टीम इंडिया के पास ये सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए आज करो या मरो की जंग होगी। अगर कंगारू टीम इस मैच में हार जाती है तो वह वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने का मौका खो देगी और उसे खाली हाथ स्वदेश लौटना पड़ेगा। देखना होगा क्या डेविड वॉर्नर अपने खिलाड़ियों को जीत दिला पाते हैं या नहीं। 

भारत: शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी को दुनिया की सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी माना जाता है। वहीं तीसरे नंबर पर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली अपने बल्ले का जौहर दिखाएंगे। मिडिल ऑर्डर में भारत के पास मनीष पांडे, केदार जाधव, एम एस धोनी जैसे खिलाड़ी हैं जो कैसे भी हालात में तेजी से रन बनाना जानते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या के तूफान को रोकना ऑस्ट्रेलिया के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

गेंदबाजी में भी भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के रूप में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों की जोड़ी है। तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं। हार्दिक पांड्या भी ब्रेक थ्रू दिलाने के लिए ही जाने जाते हैं। ऐसे में टीम इंडिया काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है और दूसरे मैच में भी भारत का पलड़ा मजबूत नजर आ रहा है। [ये भी पढ़ें: दूसरे टी20 मैच में 'बरसेंगे' रिकॉर्ड, कोहली, रोहित, धोनी के पास कई रिकॉर्ड बनाने का मौका]

ऑस्ट्रेलिया: भारत दौरे पर लगातार हार झेल रही ऑस्ट्रेलिया टीम के पास कुछ भी खोने को नहीं है। टीम अपने रेगुलर कप्तान (स्टीवन स्मिथ) के बिना खेल रही है और टीम की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में है। वॉर्नर पहले मैच में बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे लेकिन इस दूसरे मैच में वो कप्तानी पारी जरूर खेलना चाहेंगे। वहीं दूसरे ओपनर एरन फिंच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। फिंच ने पहले टी20 मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि दूसरे छोर से उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल रहा है। ये भी पढ़ें: अश्विन-जडेजा की जगह लेने के बारे में नहीं सोचता: कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर भारतीय स्पिन के सामने बिखर जा रहा है और ऐसा वनडे सीरीज से ही देखा जा रहा है। ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिकेस, पीटर हैंड्सकॉम्ब का बल्ला रन उगलने में नाकाम रहा है और इसका खामियाजा ऑस्ट्रेलिया को हार के रूप में भुगतना पड़ा है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो नाथन कूल्टर नाइल को छोड़कर दूसरे गेंदबाद अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में कुछ बदलव देखे जा सकते हैं।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement