<img class="aligncenter size-full wp-image-655649" alt="IND-vs-NZ-1" src="https://www.cricketcountry.com/wp-content/uploads/2017/10/IND-vs-NZ-1.jpg" width="628" height="355" /> नमस्कार, आदाब क्रिकेटंकट्री की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज<a href="www.cricketcountry.com/teams/india/" target="_blank"><strong> भारत</strong> </a>और <a href="www.cricketcountry.com/teams/New-Zealand/" target="_blank"><strong>न्यूजीलैंड</strong></a> के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी तो दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की। अब निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करते हुए वनडे में नंबर 1 भी बनना चाहेगी। टीम इंडिया ने पिछले साल आज के ही दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेला था और उसमें बड़ी जीत दर्ज की थी। ऐसे में एक बार फिर से टीम इंडिया वही कारनामा करना चाहेगी। पिछले 5 मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने 3 जीते हैं जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बात करें न्यूजीलैंड की तो उसने चार हारे हैं जबकि सिर्फ 1 में उसे जीत मिली है। इस लिहाज से टीम इंडिया न्यूजीलैंड से मजबूत नजर आती है। लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन मौजूदा सीरीज में न्यूजीलैंड ने किया है उसे देखते हुए सीरीज दिलचस्प रहने वाली है। टीम इंडिया को भले ही सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने दूसरे मैच में वापसी करते हुए विपक्षी टीम को चारों खाने चित कर दिया वह सराहनीय है। 231 के चेस में दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था उसने टीम इंडिया ढाढंस जरूर बंधाया है। उनकी बल्लेबाजी ने टीम मैनेजमेंट समेत कप्तान कोहली को भी भरोसा दिया है। कोहली ने कार्तिक के बारे में कहा था, “वह इस बात के बारे में ज्यादा जागरुक थे कि मिडिल ऑर्डर में कैसे बैटिंग करनी है।” चूंकि, यह सीरीज का फाइनल है इसलिए टीम इंडिया पर दबाव जरूर होगा। वैसे तो सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया ने हाल फिलहाल में जिस तरह का प्रदर्शन किया है जीत उनके लिए मजाक नजर आती है, लेकिन दबाव के कारण कुछ अजीबोगरीब चीजें भी देखने को मिल सकती हैं। उदाहरण के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मैच को ही ले लीजिए जहां लक्ष्य का पीछा करने के दौरान टीम इंडिया की सितारों से सजी बैटिंग लाइन अप ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। साल 2016 में सिर्फ दो वनडे खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इस साल गजब का प्रदर्शन किया है और हर विभाग में अपनी उपयोगिता साबित की है। वह विविधता के साथ गेंदें फेंकते हुए बल्लेबाज को भौंचक्का तो छोड़ते ही हैं, साथ ही नकल बॉल के सहारे तो वह बल्लेबाज का अक्सर काम तमाम करते नजर आए हैं। युवा गेंदबाज भी उनकी सलाह लेकर अपने आपको मांजने में खासे सफल हो रहे हैं। इसके अलावा वह बैटिंग में भी खासे हाथ दिखा रहे हैं जिसके चलते टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप खासी लंबी नजर आती है। टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ इस मैच में उतर सकती है। इसको लेकर बात करें तो कोहली एक बार फिर से कुलदीप यादव को बाहर बिठाते हुए युजवेंद्र चहल को अक्षर पटेल के साथ उतारना चाहेंगे। अक्षर ने पिछले मैच में जिस तरह से टॉम लेथम को आउट किया था वह गजब था। इस तरह से टीम इंडिया इस मैच में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम भारतीय स्पिनरों के खिलाफ खासी जूझती नजर आई थी। वैसे वे अपने हमवतन कॉलिन डे ग्रांडहोम से सीख ले सकते हैं। जिन्होंने स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेला था। वह अपने कदमों का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं लेकिन मैदान में स्ट्रोक लगाने में उनका कोई जवाब नहीं है। हेनरी निकोलस बहुत बढ़िया तो नहीं नजर आए थे लेकिन 58 पर 4 विकेट गिरने के बाद एक छोर काफी देर तक संभाले रखा था। वैसे शुरुआती दोनों मैचों में न्यूजीलैंड को उनकी ओपनिंग जोड़ी ने नीचा दिखाया है। [link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-new-zealand-3rd-odi-at-kanpur-preview-and-likely-xis-india-look-to-seal-the-series-655588"][/link-to-post] ऐसे में ये देखना खासा दिलचस्प होगा कि इस बार कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल कैसे भुवनेश्वर कुमार कि विविधताओं और स्विंग का सामना करते हैं। न्यूजीलैंड की दूसरी समस्या केन विलियमसन हैं जो लगातार छोटे स्कोर पर आउट हो रहे हैं। पहले वनडे में वह कुलदीप यादव की गुगली नहीं पढ़ पाए थे, वहीं दूसरे वनडे में वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। ऐसे में अब न्यूजीलैंड को जरूरत हैं कि उनके कप्तान फाइनल में धमाल मचाएं। वैसे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें बल्लेबाजों से सहयोग की दरकार भी है तभी बात बन पाएगी।