विश्व कप क्वालिफायर 2018(लाइव ब्लॉग): दीपेंद्र सिंह की अर्धशतकीय पारी की मदद से नेपाल ने पीएनजी को छह विकेट से हराया
वनडे टीम का दर्जा पाने के लिए नेपाल और पापुआ न्यू गिनी में होगा कड़ा मुकाबला
नमस्कार आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में, आज हम आपको आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर के 22वें प्लेऑफ मैच के लाइव एक्शन से रूबरू कराएंगे। हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में नेपाल और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जा रहा ये मैच काफी अहम है। हालांकि दोनों ही टीमें सुपर सिक्स की रेस से बाहर हो चुकी हैं लेकिन दोनों देशों की क्रिकेट टीम का भविष्य इस मैच पर टिका है। इस मैच को जीतने वाली टीम को वनडे टीम का दर्जा दिया जाएगा।
नेपाल और पापुआ न्यू गिनी के साथ साथ हांगकांग और नीदरलैंड्स भी विश्व कप क्वालिफायर के सुपर सिक्स की दौड़ से बाहर हैं। नीदरलैंड्स, जो पहले ही विश्व क्रिकेट लीग जीतकर वनडे टीम का दर्जा पा चुकी है, को छोड़कर बाकी तीनों टीमें आज खेले जा रहे दो प्लेऑफ मैचों मे वनडे स्टेटस पाने के लिए भिड़ेंगी। नेपाल या पापुआ न्यू गिनी को वनडे टीम का दर्जा मिलेगा या नहीं इसका फैसला इस मैच के साथ साथ हांगकांग और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे मैच पर भी निर्भर करता है।
अगर नीदरलैंड्स आज के मैच में हांगकांग को हरा देता है तो नेपाल और पापुआ न्यू गिनी के मैच की विजेता टीम को वनडे का दर्जा मिल जाएगा। लेकिन अगर हांगकांग की जीत होती है तो नेपाल और हांगकांग के मैच की विजेता टीम को 17 मार्च को सातवें स्थान के लिए खेले जाने वाले प्लेऑफ मैच में हांगकांग को हराना होगा।
COMMENTS