आज रणजी सेमीफाइनल मैचों का चौैथा और निर्णायक दिन है।
नमस्ते आपका स्वागत है रणजी ट्रॉफी 2016-17 सेमीफाइनल के लाइव ब्लॉग में। आज अंतिम-चार टीमें मुंबई, तमिलनाडु, झारखंड और गुजरात मैदान में हैं। इन चार टीमों के फाइनल में जगह बनाने के लिए के भिड़ंत जारी है। आज मैच का चौथा दिन है और उम्मीद है कि आज कोई नतीजा आ सकता है। मुंबई सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) राजकोट में स्टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ खेल रहै हैं वहीं गुजरात और झारखंड जामथा, नागपुर में फाइनल में जगह बनाने उतरा है। कल के खेल की शुरूआत झारखंड की बल्लेबाजी से हुई। झारखंड टीम ने पहले दिन पांच विकेट पर 235 रन बना लिए थे जिस स्कोर को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने दिन की शुरूआत की। झारखंड टीम की ओर से ईशान जग्गी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए। वहीं उनका साथ दिया ईशान किशन ने, जिन्होंने 61 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। वहीं गुजरात टीम की ओर से आरपी सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और 408 के स्कोर पर झारखंड टीम को ऑल आउट किया। भारतीय टीम का हिस्सा रहे रुद्र प्रताप सिंह ने 90 रन देकर छह विकेट चटकाए साथ ही तीन मेडन ओवर भी डाले। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने प्रियांक पांचाल के रूप में पहला और अहम विकेट जल्द खो दिया। जिसके बाद से उनकी पारी संभल ही नहीं पाई। झारखंड टीम ने चार विकेट गिराकर गुजरात को बैकफुट पर रखा हुआ है। कल के दिन देखना होगा कि खेल किस ओर रुख करता है। गुजरात ने अपने प्रमुख बल्लेबाजों को खो दिया है लेकिन उम्मीद है कि निचले क्रम के बल्लेबाज इस अहम मैच में अपनी टीम के लिए योगदान देंगे। ये भी पढ़ें: रणजी का रण: गुजरात बनाम झारखंड रणजी सेमीफाइनल मैच के तीसरे दिन की रिपोर्ट मुंबई और तमिलनाडु के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल के तीसरे दिन मुंबई की टीम 406 रनों पर ऑलआउट हो गई और उन्होंने तमिलनाडु के पहली पारी के 305 रनों के जवाब में कुल 101 रनों की बढ़त ले ली। तमिलनाडु की ओर से आदित्य तरे ने सर्वाधिक 83 और सूर्य कुमार यादव ने 73 रनों की पारी खेली। इनके अलावा निचले क्रम में अभिषेक नायर ने 58 और शार्दुल ठाकुर ने 52 रनों की पारी खेली और मुंबई को 400 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तमिलनाडु की ओर से विजय शंकर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। वहीं बाबा अपराजित ने दो विकेट लिए। ये भी पढ़ें: जानें आखिर क्यों इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अहम है सुरेश रैना का चयन इससे पहले मैच के पहले दिन तमिलनाडु के कप्तान अभिनव मुकुंद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने कै फैसला किया। तमिलनाडु टीम की शुरुआत कोई खास नहीं रही जब उन्होंने 45 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। गंगा राजू ने 19 रन बनाए। इसके थोड़ी देर बाद अभिनव मुकुंद भी 38 रन बनाकर चलते बने। इस तरह 68 रनों पर दो विकेट गंवाकर तमिलनाडु खतरे में नजर आ रही थी। ऐसी विपरीत परिस्थिति में कौशिक गांधी ने बी इंद्रजिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।