×

Live Steaming: पाकिस्तान-अफगानिस्तान विश्व कप मुकाबला

PAK vs AFG, Match 36, Cricket World Cup 2019, LIVE streaming: Teams, time in IST and where to watch on TV and online in India

Shaheen Shah Afridi @IANS

PAK 230/7 in 49.4 overs vs AFG,Afghanistan won toss decided to bat first

आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखने के लिए आज पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। वार्म अप मैच में पाकिस्तान को हराने वाली अफगानिस्तान एक बार फिर जीत हासिल करने का इरादा रखती है।

पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो का है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसका मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से है। पाकिस्तान के सात अंक हैं जबकि इंग्लैंड के पास इस वक्त आठ अंक हैं। पाकिस्तान की टीम अगले दो मैच जीतन के साथ इंग्लैंड के हार की दुआ भी करनी है।

चलिए, हम आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम बातें। कब और कहां देख सकते हैं इस मैच को लाइव।

कब खेला जाएगा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप का मैच ?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप का मैच 29 जून (शनिवार) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच ?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप का मैच हेडिंग्ले स्टेडियम, लीड्स में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच ?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा।

कहां देख सकते हैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच ?

लाइव ब्रॉडकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD के अलावा हॉट स्टार पर भी देख सकते हैं।

trending this week