×

India Capitals vs Gujarat Giants : नर्स पर भारी ओ'ब्रायन की पारी, रोमांचक बने मुकाबले में जीते जायंट्स

गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया है। आखिरी ओवरों में कई विकेट खोए। लेकिन प्रवीण तांबे और लियाम प्लंकेट ने मैच को रोमांचक बनाए रखा।

kevin

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के पहले मैच में आज इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीम आमने-सामने थे. गुजरात जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स के सामने जीत के लिये 180 रन का लक्ष्य रखा. एश्ले नर्स ने नाबाद शतक जड़ा. नर्स ने 43 गेंद में 103 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और नौ छक्के लगाए. केविन ओब्रायन ने 107 रन बनाए और गुजरात जायंट्स की जीत में अहम रोल निभाया।

इंडिया कैपिटल्स की कमान गौतम गंभीर की जगह जैक कैलिस संभाल रहे हैं, जबकि गुजरात जायंट्स की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग के पास है.

trending this week