×

लंदन टेस्ट: जो डेनली ने गाड़ा खूंटा, लंच तक इंग्लैंड को 157 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 रन पर सिमट गई थी

Joe Denly @afp (file image)

इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक ऑस्ट्रेलिया पर 157 रन की बढ़त बना ली है। जो डेनली 37 रन पर खेल रहे हैं जबकि बेन स्टोक्स ने अभी खाता नहीं खोला है।

पढ़ें: हमें भारत की अनुभवहीन तेज गेंदबाजी का फायदा उठाना होगा: क्लूजनर

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नेथन लियोन ने पहले सत्र में दो विकेट चटकाए। उन्होंने रोरी बर्न्स और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पवेलियन भेजा।

विश्व कप विजेता इंग्लैंड की नजरें सीरीज में 2-2 से बराबरी पर है हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज अपने पास रखना सुनिश्चित कर चुका है।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया पिछले 18 साल में पहली बार इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतने आया है।

पढ़ें: धोनी के साथ वाली फोटो साझा करने पर बोले कोहली- मेरे जेहन में ऐसा कुछ नहीं था

युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 225 रन पर आउट कर दिया जिससे इंग्लैंड को 69 रन की बढ़त मिल गई। स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 80 रन बनाए और एशेज में छह पारियों में उनके 751 रन हो गए।

इंग्लैंड के लिए डेनली ने पैट कमिंस को पहले ही ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। तीसरे ओवर में हालांकि कमिंस ने उन्हें विकेटकीपर टिम पेन के हाथों लपकवाया। रूट भी इसी अंदाज में लियोन की गेंद पर स्लिप में स्मिथ को कैच देकर लौटे।

trending this week