लॉडर्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पाक की पहली पारी 363 रन पर सिमटी
पाकिस्तान की ओर से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए।
अपने चार बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 363 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी 184 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में पाकिस्तान को पहली पारी में 179 रन की बढ़त मिली।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-afghanistan-president-ashraf-ghani-tweets-not-giving-away-rashid-khan-715997"][/link-to-post]
जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन लंच तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 37 रन बना लिए थे। कप्तान जो रूट 22 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि डेविड मलान को अभी अपना खाता खोलना है।
मेजबान इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुल योग में अभी 1 रन ही जुड़ा था कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक को पेसर मोहम्मद अब्बास ने एलबीडब्ल्यू आउट कर तगड़ा झटका दिया। इसके बाद अन्य ओपनर मार्क स्टोनमैन भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और युवा स्पिनर शादाब खान की गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने। स्टोनमैन ने नौ रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया। इससे पाकिस्तान ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 8 विकेट पर 350 रन से की। मोहम्मद आमिर 24 रन पर नाबाद लौटे जबकि मोहम्मद अब्बास पांच रन रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से पेसर जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने 3-3 जबकि मार्क वुड ने दो विकेट झटके।
पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में दूसरे दिन असद शफीक ने अपने करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 100 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59, बाबर आजम ने 120 गेंदों 10 चौकों की बदौलत 68 और शदाब खान ने 85 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 52 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा हेरिस सोहेल ने 39 और फहीम अशरफ ने 37 रन बनाए।
COMMENTS