×

धोनी के साथ हुआ 150 करोड़ का धोखा, वसूली के लिए पहुंचे कोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ डील के बाद भी रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप ने उनको पिछले कई सालों से पैसे नहीं दिए हैं। 150 करोड़ से ज्यादा की रकम के वसूली के लिए उन्होंने कोर्ट का रुख किया है।

MS Dhoni © IANS

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप से तकरीबन 150 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट का रुख किया है। पूर्व कप्तान की तरफ से आरोप लगाया है कि रियल एस्टेट कंपनी के साथ वह बतौर ब्रैंड ऐंबैसडर जुड़े थे जिसके लिए उनको भुगतान नहीं किया गया है।

महेन्द्र सिंह धोनी के साथ डील के बाद भी रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप ने उनको पिछले कई सालों से पैसे नहीं दिए हैं। धोनी के एंडोर्समेंट का काम देख-रेख करने वाली फर्म ऋति स्पोर्ट्स ने आम्रपाली के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/csks-suresh-raina-ruled-out-for-next-two-games-due-to-injury-700562″][/link-to-post]

धोनी के आम्रपाली ग्रुप पर तकरीबन 200 करोड़ रुपए बकाया

ऋति स्पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण पांडे के मुताबिक कंपनी ने ब्रैंडिंग और मार्केटिंग ऐक्टिविटीज के लिए जो रकम देने का वादा किया था, वह नहीं चुकाया है। पांडे ने बताया कि फर्म को आम्रपाली ग्रुप से लगभग 200 करोड़ रुपये की रकम मिलनी है।

गौरतलब है कि रियल एस्टेट कंपनी के हाउसिंग प्रॉजेक्ट के पूरा न होने के बाद घर खरीदने वालों ने प्रॉजेक्ट का एंडोर्समेंट करने वाले धोनी पर निशाना साधा था। सोशल मीडया पर लोगों ने अपनी भड़ास निकालनी शुरू की थी। लगभग 6-7 साल तक एंडोर्समेंट करने के बाद धोनी ने अप्रैल 2016 में कंपनी से नाता तोड़ लिया था।

trending this week