बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान पद से हटने के करीब पहुंचे महमूदुल्लाह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपनी गैरमौजूदगी की जानकारी दे दी है, हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर दौरे से नाम वापस लेने के लिए कोई मेल अभी तक नहीं भेजा है।
क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनहजुल आब्दीन ने इस बारे में कहा, “महमूदुल्लाह की पत्नी की डिलवरी डेट उसी समय है और वो ऐसे समय में उसके साथ रहना चाहता है। उसने ये बात हमें बता दी है। अगर ऐसा होता है, तो वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र वनडे मैच में नहीं खेलेगा, हालांकि उसने अभी तक कोई आधिकारिक आवेदन नहीं किया है। बोर्ड उसके आधिकारिक आवेदन करने के बाद ही आखिरी फैसला लेगा।”
बांग्लादेश टीम ने हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली, जहां मेहमान टीम कोस 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान ने एक पारी और 44 रन से जीत हासिल की।
वेलिंगटन टेस्ट: तेज बारिश के चलते नहीं हो सकता तीसरे सेशन का खेल; स्टंप तक टीम इंडिया 122/5
अब बांग्लादेश टीम को 5-9 अप्रैल तक सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेलना है लेकिन उससे 3 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच एकमात्र वनडे मैच खेला जाना है। ये मैच भी कराची के नेशनल स्टेडियम में ही आयोजित होगा।