सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही अंडर-19 द्विपक्षीय सीरीज में हाल ही में अपना डेब्यू किया है। सचिन के बेटे के डेब्यू को लेकर हर जगह चचाएं गर्म थी। ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि सचिन ने क्रिकेट में जो नाम कमाया है, उसे देखते हुए बेटे की उनसे तुलना तो होनी ही थी।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/england-county-team-all-out-for-18-run-target-chased-in-12-minutes-728768″][/link-to-post]
सचिन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज मखाया एंटिनी का बेटा भी क्रिकेट में तेजी से नाम कमा रहा है। इंग्लैंड की जमीं पर दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम मौजूद हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में मखाया एंटिनी के बेटे थंडो एंटिनी ने अपने आठ ओवरों में महज 19 रन देकर चार विकेट निकाले। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला।
थंडो एंटिनी के करियर का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। थंडो की इस शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 79 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। थंडो ने साल 2017 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
थंडो ने अपनी शानदार गेंदबाजी का श्रेय पिता मखाया एंटिनी को दिया। मखाया एंटिनी ने साल 1998 में अपने करियर की शुरुआत की थी। वो साल 2011 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे। मखाया एंटिनी ने अपने करियर में 101 टेस्ट में 390 विकेट निकाले। इसी तरह 172 वनडे में एंटिनी ने 266 विकेट निकाले हैं।