Masrafe Mortaza © Getty Imagesबांग्लादेश की टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में विंडीज ने बांग्लादेश को पारी और 219 रन से हराकर अपने घर में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ ओपनर से इस फ्रेंचाइजी ने फिर किया करार
अब खबर ये है कि बांग्लादेश के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलना तय नहीं है। मुर्तजा की पत्नी बीमार होने की वजह से इस समय हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिसकी वजह से इस स्टार ऑलराउंडर के वनडे सीरीज में खेलने पर संशय है।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे 22 जुलाई को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम शनिवार को विंडीज दौरे के लिए रवाना होगी। बांग्लादेशी सेलेक्टर्स शुक्रवार तक तय करना चाहते हैं कि मुर्तजा इस सीरीज के लिए टीम में चयन के लिए उपलब्धि होंगे या नहीं।
यदि मुर्तजा इस सीरीज में नहीं खेलते हैं तो बांग्लादेश के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा।
वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक चीफ सेलेक्टर मिनहाजुल अबेदिन ने कहा, ‘ वेस्टइंडीज दौर के लिए उनका जाना तय नहीं है। उन्होंने अपनी पत्नी की स्थिति के बारे में हमें सूचित किया है। हमें इसपर विचार करना होगा। हमने उन्हें टीम से अभी बाहर नहीं किया है। हम इसके बारे में अंतिम फैसला 12 जुलाई को लेंगे।’