×

बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, 'जादूगर हैं मुस्तफिजुर रहमान'

तेज गेंदबाज रहमान ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में 8 रन बचाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई।

Masrafe Bin Mortaza © Getty Images (File Photos)

अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में 3 रन से करीबी जीत दर्ज कर बांग्लादेश ने एशिया कप में अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। इस मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर ने ही अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में 8 रन बचाकर बांग्लादेश को शानदार जीत दिलाई थी। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कप्तान मशरफे मुर्तजा ने रहमान को जादूगर बताया।

बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, “खेल के आखिर में मुस्तफिजुर जादूगर था। आठ रन बचाना बेहद मुश्किल था, मुस्तफिजुर को श्रेय मिलना चाहिए। वो बीच में दर्द से परेशान दिख रहा था। हम चाहते थे कि वो 10 ओवर कराए लेकिन वो नहीं करा पाया। यहां बहुत गर्मी है, खेलना मुश्किल काम है।” मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए।

मुर्तजा ने बल्लेबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “ये महमदुल्लाह और काएस थे, अपना पहला मैच खेल रहे थे। उन्होंने बल्ले से हमारे लिए मैच बना दिया।” मैन ऑफ द मैच रहे महमदुल्लाह ने 74 रनों की पारी खेली थी। वहीं इमरुल काएस ने नाबाद 72 रन बनाए।

trending this week