बांग्लादेश क्रिकेट टीम की चयनसमिति ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सौम्य सरकार और इमरुल काएस को एशिया कप के बाकी मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। चयनसमिति के प्रमुख मिनहजुल आबेदीन ने इस बात की पुष्टि भी की है लेकिन अब टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने ये बयान दिया है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
मुर्तजा ने भारत के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मुझे अब भी पूरी तरह से नहीं पता है कि कौन आ रहा है, इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। मामला अभी पूरी तरह साफ नहीं है। वो भी प्रदर्शन ना करने की वजह से टीम से बाहर थे। अब वो इन हालात में, इतने दबाव में टीम में लौट रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने किन तकनीकी पक्षों पर काम किया है या फिर वो उन परेशानियों को ठीक कर रहे हैं या नहीं, जिनकी वजह से वो टीम से बाहर थे।”
बांग्लादेशी कप्तान ने आगे कहा, “बड़े टूर्नामेंट में ये चीजें मायने रखती हैं। खासकर जब आप अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बारे में सोचते हैं, उन्हें कई घातक गेंदबाजों का सामना करना होगा। ये किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सब कुछ कठिन होता है।” बांग्लादेश रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर का चौथा मैच खेलेगी।