मशरफे मुर्तजा (IANS)आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल की रेस से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद कप्तान मशरफे मुर्तजा के संन्यास लेने की खबरों को हवा मिल रही है। टीम के कोच स्टीव रोड्स ने कहा है कि संन्यास का फैसला मुर्तजा पर ही छोड़ दें लेकिन टीम को उनके बिना आगे बढ़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।
बांग्लादेशी कोच ने कहा, “मशरफे बोर्ड के साथ बैठकर खुद फैसला करेगा और मुझे लगता है कि लोगों को इस फैसले को उस पर ही छोड़ देना चाहिए और मेरा मानना है कि जहां मीडिया के लिए ये अच्छी कहानी है, हमें उसके प्रति थोड़ा सम्मान दिखाना चाहिए और उसे अपने संन्यास का फैसला खुद लेने देना चाहिए।”
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने विश्व कप में बांग्लादेश की असफलता के लिए मुर्तजा को जिम्मेदार ठहराए जाने की निंदा की है। उनका कहना है कि बांग्लादेश फैंस को कप्तान और सीनियर खिलाड़ी की कड़ी आलोचना नहीं करनी चाहिए।
क्रिस गेल के आखिरी विश्व कप मैच में विंडीज ने दी जीत से विदाई
मुर्तजा के बारे में कोच ने कहा, “मुर्तजा के बारे में एक बार जो सबसे अहम है वो ये खिलाड़ी उसका बहुत सम्मान करते हैं। मैं उसके लिए अक्सर योद्धा शब्द का प्रयोद करता हूं, वो टीम के लिए युद्ध पर जाता है और लोग उसका सम्मान करते हैं। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी मैश को बहुत पंसद करते हैं और उसने कहा है कि ये उसका आखिरी विश्व कप है और ये उसके लिए बेहद भावनात्मक होगा।”
विश्व कप के बाद बांग्लादेश के सामने श्रीलंका का दौरा है, जिसमें मुर्तजा के खेलने की ज्यादा संभावना नहीं है। इस पर कोच ने कहा, “अगर वो श्रीलंका में नहीं होगा तो हमें आगे बढ़ना होगा। बांग्लादेश को मैश के बिना आगे बढ़ना ही होगा और चाहे वो इस टूर्नामेंट के बाद हो या फिर एक साल के अंदर। कभी ना कभी बांग्लादेश को आगे बढ़ना ही होगा, बाकी महान देशों की तरह। ये कभी आसान नहीं होता है, उसकी कमी पूरी करना मुश्किल होगा लेकिन आगे बढ़ने से मेरा वही मतलब था।”