Advertisement

'दिन हो या रात, मैं हमेशा तैयार', इस पूर्व ओपनर ने दी कंगारू टीम को मदद की पेशकश

'दिन हो या रात, मैं हमेशा तैयार', इस पूर्व ओपनर ने दी कंगारू टीम को मदद की पेशकश

मैथ्यू हेडन ने कहा कि वह मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को भारत में स्पिन खेलने में हो रही परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकते हैं.

Updated: February 21, 2023 12:47 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज पर कब्जा बरकरार रखा है. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल कर चार मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुरी तरह लड़खड़ा गए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 113 रन पर सिमट गई थी. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सात और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए थे. मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने टीम की मदद करने की पेशकश की है. हेडन ने कहा है कि वह भारतीय परिस्थितियों में खेलने की अपनी जानकारी को मौजूदा खिलाड़ियों के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं ताकि वह भारतीय स्पिनर्स का सामना कर सकें.

मैथ्यू हेडन फिलहाल ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय उपमहाद्वीपीय में खेलने में मदद करने के लिए बेहद उत्सुक हैं. साल 2004 में जब पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में सीरीज जीती थी तो हेडन उस टीम का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि बिना एक भी पैसा लिए अपने साथी खिलाड़ियों को मदद करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने 'द एज' अखबार से कहा, 'सौ फीसदी, दिन हो या रात किसी भी वक्त, यह बात पूरी तरह सही है कि मैं- और मैं पूरी तरह आश्वत हूं, मैं हर उस खिलाड़ी जिनका मैं प्रतिनिधित्व करता हूं जो किसी भी तरह का प्रभाव डाल सकते हैं- 100 फीसदी मदद करना चाहेंगे. मुझे जब भी कुछ करने के लिए कहा गया है मैंने हमेशा हां कहा है.'

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बल्लेबाज ने रिकी पोंटिंग का उदाहरण दिया. जिन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ करीब से काम किया. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप विजेता में अहम भूमिका निभाने वाले मैथ्यू मॉट का भी उदाहरण दिया. हेडन ने बताया कि सारी दुनिया की टीमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की सेवाएं ले रही हैं.

उन्होंने कहा, 'आप उन्हें अलग-थलग नहीं कर सकते. अगर आपको किसी काम के लिए परफेक्ट व्यक्ति की जरूरत है तो आपको कम से कम इतना करना चाहिए कि उनका सम्मान करें. अगर आप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में हैं तो इसका एक सिस्टम होना चाहिए कि आप अपने खिलाड़ियों को कैसे बेहतर बनाएं. यही सही तरीका है. आप पूछ सकते हैं, यही नियम है. आपने पहले भी पूछा है और हमने किया है. हालांकि ऐसा इस बार नहीं हुआ. पूछने में ज्यादा मेहनत तो नहीं करनी पड़ती.'

मैथ्यू हेडन ने भारत में भारत के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेल हैं. इसमें उन्होंने 51.35 के औसत से 1027 रन बनाए हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement