×

पहचान से एक कदम दूर हैं मयंक अग्रवाल: एमएसके प्रसाद

मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में इंडिया ए की ओर से खेल रहे हैं।

Mayank Agarwal (Getty Images)

घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए खेले मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल को राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका अब तक नहीं मिल पाया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा रिषभ पंत और पृथ्वी शॉ को मौका देने के समय भी मयंक को नजरअंदाज किया गया। वहीं हाल ही में एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में भी मयंक को मौका नहीं मिला। हालांकि टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि मयंक केवल एक कदम दूर हैं।

टीम का ऐलान करते समय प्रसाद ने बयान दिया, “मयंक पिछले 10-12 महीनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, वो केवल एक कदम दूर है। मुझे पूरा भरोसा है कि कुछ समय में उसे पहचान मिलेगी। उसने घरेलू क्रिकेट में तीनों फॉर्मट में अच्छा प्रदर्शन किया और जब भी उसे इंडिया ए में मौका मिला उसने फायदा उठाया। जब हम सीनियर खिलाड़ियों को आराम देंगे तो उसकी तरफ देखेंगे।”

क्वाड्रैंगुलर सीरीज खत्म होने के बाद मयंक फिलहाल इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

trending this week