×

IPL 2021, MI vs KKR: कोलकाता को हरा जीत की राह पर लौटना चाहेगी मुंबई; वापसी करेंगे क्विंटन डी कॉक

आईपीएल के 14वें सीजन में कोलकाता नाइड राइडर्स ने अपना पहला मैच जीता है, वहीं मुंबई इंडियंस को ओपनिंग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक (Twitter)

MI vs KKR IPL 2021, 5th match preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने पहले मैच में हार का सामना करना के बाद रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। मुंबई के लिए सकारात्मक बात ये है कि इस मैच में टीम के विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी खेल सकेंगे।

दरअसल बीसीसीआई द्वारा लागू किए सात दिन के अनिवार्य क्वारेंटीन नियम की वजह से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर 14वें आईपीएल सीजन के ओपनिंग मैच में हिस्सा नहीं ले सका था। लेकिन मंगलवार को होने वाले दूसरे मैच के लिए वो तैयार होंगे। इसका मतलब ये है कि क्रिस लिन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

मुंबई के मजबूत मध्य और निचले बल्लेबाजी क्रम को रोहित-डी कॉक की सफल सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत मिलेगी। हालांकि मुंबई के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। खासकर जब इयोन मोर्गन की ये टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच जीतकर आ रही है।

IPL 2021: SRH vs KKR मैच में हरभजन सिंह को खेलता देख हैरान हैं पार्थिव पटेल, कही ये बात

हालांकि रविवार को खेल गए मैच में केकेआर टीम के स्पिन गेंदबाज खास प्रभाव नहीं डाल सके थे ऐसे में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी इयोन मोर्गन की चिंता का सबब बन सकती है। ऐसे में कप्तान मोर्गन को एक बार फिर पैट कमिंस की अगुवाई वाले पेस अटैक से प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

केकेआर का फुल स्क्वाड: शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण सीवी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लॉकी फग्र्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी।

मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट, युधवीर सिंह।

trending this week