इंटरनेशनल क्रिकेट कमिटी (आईसीसी) ने इंग्लैंड के माइकल गॉफ और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को 2019-20 सीजन के लिए अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया है। आईसीसी ने वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद यह निर्णय लिया।
पढ़ें: T20 में विंडीज के इन 5 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
आईसीसी के महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस (अध्यक्ष), पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर, मैच रेफरी रंजन मदुगले व डेविड बून के चयन पैनल ने गॉफ और विल्सन को इंटरनेशनल पैनल से आगे बढ़ाकर एलीट पैनल में जगह दी।
दोनों अंपायरों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है। गॉफ ने नौ टेस्ट, 59 वनडे ओर 14 टी-20 मैच में अंपायरिंग की है जबकि विल्सन ने 13 टेस्ट, 63 वनडे और 26 टी-20 में अंपारिंग की है।
पढ़ें: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विश्व कप की तरह होगी : क्लार्क
वे इयान गुड और रवि सुंदरम की जगह लेंगे। दोनों ने संन्यास ले लिया है। एलीट पैनल में अलीम डार, कुमार धर्मसेना, मराइस इरासमस, क्रिस गैफने, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड कैटलब्रो, नाइजल लॉन्ग, ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड, पॉल रेइफेल और रॉड टकर आदि शामिल हैं।