इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी से काफी प्रभावित नजर आए हैं। वॉन का मानना है कि जब भी जरूरत पड़े हार्दिक भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। कप्तानी का अधिक अनुभव हुए बगैर, पंड्या ने अपनी टीम को आईपीएल का खिताब दिला दिया। इसके साथ ही पूरे सीजन में उन्होंने गेंद और बल्ले से बहुत अच्छा खेल दिखाया।
टूर्नमेंट की शुरुआत में ज्यादातर जानकारों ने गुजरात टाइटंस की टीम को अधिक तवज्जों नहीं दी थी। किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह टीम प्लेऑफ तक पहुंचेगी या ट्रॉफी जीतेगी। हालांकि टीम ने लीग स्टेज पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। हर मैच में उसके अलग खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया और उसने लीग स्टेज पर 14 में से 10 मैच अपने नाम किए।
कप्तान पंड्या अपनी टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में रहे। पंड्या ने 15 मैचों में 487 रन बनाए। वह सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। हार्दिक ने टीम के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी की। इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट लिए।
वॉन ने ट्वीट किया, ‘नई फ्रैंचाइजी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि… अगर भारत को अगले दो-तीन साल में किसी कप्तान की जरूरत पड़े तो मैं हार्दिक पंड्या से आगे किसी को नहीं देखूंगा… शाबाश गुजरात.. #IPL2022।’