Sarfraz ahmed © AFP (file photo)पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने हाल में ब्रिटेन का दौरा किया था। पाक का यह दौरा सफल रहा था। आयरलैंड के डेब्यू टेस्ट मैच में पाक को जीत मिली थी जबकि इंग्लैंड के खिलाफ दो मेचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। पाक की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज भी जीतने में सफल रही थी।
ट्राई सीरीज में एमसीसी की कप्तानी करेगा श्रीलंका का ये दिग्गज
हेड कोच मिकी आर्थर सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान टीम के इस शानदार प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। साथ ही साथ आर्थर को लगता है कि बतौर टेस्ट बल्लेबाज सरफराज को अभी उनके खेले में सुधार करने की जरूरत है।
टेस्ट मैचों में सरफराज का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज ने 10.33 की खराब औसत से कुल 31 रन बनाए।
31 साल के सरफराज ने 41 टेस्ट मैचों में 37.78 की औसत से अब तक 2,267 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
वेबसाइट पाक पैशन डॉट नेट के मुताबिक आर्थर ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि सरफराज दिन प्रतिदिन अच्छा कर रहे हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अब तक जितना रन उनके पास होना चाहिए था उतना है नहीं लेकिन निश्चिततौर पर वह वापसी करेंगे। मुझे लगतर है कि उनकी कप्तानी फील्ड पर दिनोंदिन बेहतर हो रही है। हमें ध्यान देना होगा कि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना आसान काम नहीं है।
आर्थर ने सरफराज की तारीफ करते हुए कहा कि टीम पर उनका नियंत्रण शानदार है। वह टीम के खिलाडि़यों के साथ एक दोस्त की तरह पेश आते हैं।