Advertisement
पाकिस्तान ने मिकी आर्थर को ऑनलाइन कोच नियुक्त किया, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
मिकी आर्थर इससे पहले 2016 से 2019 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग दे चुके हैं. उस समय भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान नजम सेठी के हाथों में थी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मिकी ऑर्थर को टीम का ऑनलाइन कोच नियुक्त किया गया है. मिकी ऑर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से हेड कोच का ऑफर दिया गया था, मगर उन्होंने बिजी शेड्यूल का हवाला देकर फिजकली कोचिंग करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन कोच नियुक्त किया गया है. मिकी ऑर्थर इस समय इंग्लैंड की काउंटी टीम डर्बीशायर के हेड कोच हैं. वहीं ऑर्थर के ऑनलाइन कोच नियुक्त किए जाने की खबर आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का एक बार फिर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है. यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने अपना ऑनलाइन हेड कोच नियुक्त किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मिकी ऑर्थर डर्बीशायर के हेड कोच की जिम्मेदारी छोड़ना नहीं चाहते, क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि अगर पाकिस्तान में फिर सत्ता का परिवर्तन होता है तो उनका क्या होगा. डर्बीशायर के साथ वह 2025 तक हेड कोच की भूमिका के लिए नियुक्त किए गए हैं. साथ ही साथ यह भी कहा जा रहा है कि वह लिमिटेड सीरीज में ही टीम के साथ होंगे, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज, एशिया कप 2023, अफगानिस्तान सीरीज और वर्ल्ड कप 2024 का सीरीज शामिल है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग मजे रहे हैं.
यहां देखें लोगों की प्रतिक्रिया:
Voi to mujhe bi ni smjh ara
Micky arthur online coaching dega Pakistani plyrs ko but facility use eng cricket provide kr rhi as vo vaha ki kisi club ka coach h In short esa smjh le jese physical classes apne bccho ko dera online tution kisi or kk ? — Nisha Naik ???️ (@nishnaik789) January 30, 2023
Is it true that Micky Arthur has been appointed as online coach for Pakistan Cricket team? seriously? PCB is bringing Work from home to another level.
Btw, Will he coach our team on Zoom or what? — Suleman Raza MBE (@iamsulemanraza) January 30, 2023
Micky Arthur will be 1st World ON-LINE coach of Pakistan International team.
NZ Home series, ONLINE Coaching Asia Cup 2023, ONLINE coaching Afghanistan series, ONLINE coaching World Cup 2024, ONLINE coaching England tour 24, ONLINE coaching pic.twitter.com/De6qkhL4Cm — Ejaz Wasim Bakhri (@ejazwasim) January 30, 2023
Pakistan Cricket Team Attending Online Coaching Session From Micky Arthur...!!
Micky: Awazz arahi ha merii, hello awazzzz arahi ha.....#PakistanCricket #PSL2023 #HBLPSL8 pic.twitter.com/4wbtxDHxyE — Anmol Farya (@Anmol_xk) January 30, 2023
My reactions after reading the news about Micky Arthur being appointed as Online Coach for Pakistan Cricket Team ..is it true? #CricketTwitter @GabbbarSingh @toecrushrzzz pic.twitter.com/MV3c278b4L
— Cricket +Ve_Arjav (@IamArjav) January 30, 2023
मिकी आर्थर इससे पहले 2016 से 2019 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग दे चुके हैं. उस समय भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान नजम सेठी के हाथों में थी. 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम के कोच आर्थर ही थे. उनके वक्त में टीम ने टेस्ट और टी20 में नंबर वन रैंकिंग हासिल की थी.
COMMENTS