×

इंग्लैंड में कैसा है टीम इंडिया के धुरंधरों का प्रदर्शन, नंबर्स हैं परेशान करने वाले

भारतीय टीम का मिडल ऑर्डर खास तौर पर इंग्लैंड में संघर्ष करता हुआ नजर आया है. कोहली हों या पुजारा सभी इंग्लैंड में अपने पूरे शबाब पर नहीं खेल पाए हैं.

virat kohli 1280x720

विराट कोहली और मिडल ऑर्डर इंग्लैंड में संघर्ष ही करता दिखा है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून, बुधवार से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के दी केनिंग्टन ओवल मैदान से पहले कई सवाल हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर. क्या टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतरे या फिर एक. विकेटकीपर कौन हो- ईशान किशन या केएस भरत. इस बीच रोहित शर्मा की चोट ने भी कुछ देर के लिए ही सही भारतीय फैंस को परेशान जरूर किया. लेकिन बाद में इस खबर ने काफी राहत दी कि रोहित की चोट मामूली है. इतना तो सभी जानकार कह रहे हैं कि भारतीय बल्लेबाजी का इसमें अहम रोल होगा. तो एक नजर डालते हैं कि भारत के ऐसे बल्लेबाज जिन्हें इंग्लैंड में खेलने का पूर्व अनुभव है.

बात रोहित शर्मा की करें तो औसत के लिहाज से वह भारत के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में इससे पहले 6 टेस्ट मैच खेले हैं. रोहित ने इन छह टेस्ट मैचों में 42.36 के औसत से 466 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 127 का रहा है. इसमें एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं.

मिडल ऑर्डर की बात करें तो वह इंग्लैंड में संघर्ष, करता हुआ ही दिखा है. विराट कोहली ने इंग्लैंड में 16 टेस्ट मैच खेले हैं. कोहली ने दो सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी जरूर लगाई हैं लेकिन इसमें उनहोंने 1033 रन भी बनाए हैं. कोहली का हाईऐस्ट स्कोर149 का रहा है लेकिन उनका औसत 33.32 का रहा है. लेकिन कोहली का यह रिकॉर्ड 2014 में उनके खराब सीजन का अहम किरदार है. उस सीजन में कोहली ने इग्लैंड में 5 मैचों में 134 रन बनाए थे.

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने 15 मैचों में 829 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत इंग्लैंड में 29.60 का रहा है. इसमें एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी हैं. अजिंक्य रहाणे की बात करें तो टेस्ट टीम में वापसी कर रहे इस मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज के करियर के लिहाज से यह मैच अहम हो सकता है. रहाणे ने 15 मैचों में 26.03 के औसत से 729 रन बनाए हैं. इसमें एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी शामिल है.

trending this week