Advertisement
'...अगर कहीं ऐसा हो जाए तो जीत सकता है ऑस्ट्रेलिया', पूर्व पेसर ने दी पैट कमिंस को सलाह
मिशेल जॉनसन ने कहा है कि पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम भारत में टेस्ट सीरीज जीत सकती है बशर्ते वह रोहित की टीम को दबाव में डाल दे. और इसके लिए उसे पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना होगा. वह भी सीरीज के शुरुआती मैचों में ही.
नई दिल्ली: भारत ने साल 2023 की शुरुआत शानदार तरीके से की है. सीमित ओवरों की सीरीज में उसने श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड को मात दी है. इसके बाद भारतीय टीम की बड़ी परीक्षा शुरू होने वाली है. टीम इंडिया 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलेगी. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम से रोहित की सेना पहले टेस्ट के लिए नागपुर में भिड़ेगी. सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया कैसे नागपुर में भारत पर दबाव डाल सकता है.
जॉनसन का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी सीरीज में दो-तीन बार पहले बल्लेबाजी कर सकती है तो वह बड़ा स्कोर बनाकर रोहित शर्मा की टीम को दबाव में डाल सकती है. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक खामी की ओर भी इशारा किया. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास सिर्फ नाथन लायन के रूप में एक अच्छा स्पिनर है.
जॉनसन ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के अपने कॉलम में लिखा, 'अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत में ही दो टेस्ट मैचों में उन पिचों पर पहले बल्लेबाजी करता है जहां पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है, और बड़ा स्कोर बनाता है तो वह उल्टा भारत पर दबाव डाल सकता है. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में चार स्पिनर्स को लेकर गया है लेकिन भारतीय नाथन लायन को उनके टेस्ट रिकॉर्ड के लिए सम्मान देंगे. बाकियों से उन्हें कोई डर नहीं होगा. भारतीय बल्लेबाज अपने कदमों का इस्तेमाल अच्छा करते हैं और स्पिनर्स को बहुत अच्छा खेलते हैं.'
भारत ने साल 2008 में खेले गए टेस्ट मैच में 172 रन से जीत हासिल की थी. उस समय जॉनसन और ब्रेट ली के हाथों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान थी. उस टेस्ट में जॉनसन को सिर्फ एक विकेट मिला था हालांकि ऑफ स्पिनर जेसन क्रेजा ने 12 विकेट लिए थे.
जॉनसन ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया साल 2008 के बाद पहली बार नागपुर में खेल रहा है, जहां जेसन क्रेजा ने 12 विकेट लिए थे. मुझे उम्मीद है कि यह एक ऐसी पिच होगी जो बिलकुल सपाट होगी और जिस पर थोड़ी बहुत घास होगी. यहां पर स्विंग भी नहीं होगा और ऐसे में यहां तेज गेंदबाजों के लिए बहुत मुश्किल होने वाली है. लायन के पास अतिरिक्त उछाल हासिल करने की काबिलियत है और उन्हें नागपुर मे टेस्ट मैच में पहली बार गेंदबाजी करना पसंद आ सकता है.'
COMMENTS