मिशेल जॉनसन-आशीष नेहरा © AFP, Getty Imagesऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में चयन होते ही आशीष नेहरा का नाम मीडिया में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। 38 साल के इस तेज गेंदबाज का उत्साह किसी भी युवा खिलाड़ी से कम नहीं है। टीम इंडिया में नेहरा जी के नाम से बुलाए जाने वाले इस सीनियर खिलाड़ी का सभी सम्मान करते हैं और जो नहीं करते हैं उनके साथ क्या होता है इसका जवाब आप मिशेल जॉनसन से पूछ सकते हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर आशीष नेहरा का मजाक उड़ाना चाहा लेकिन बदले में खुद ही ट्रोल्स का शिकार बन गए।
वाकए की शुरुआत हुई मिचेल जॉनसन के एक ट्वीट से जिसमें उन्होंने मिचेल मैक्क्लेनाघन को टैग कर लिखा कि, “आने वाले बिग बैन लीग सीजन में तुम्हें हराने का इंतजार नहीं कर सकता।” जवाब में मैक्कलेनाघन ने कहा कि, “तुम फिर से पुराने समय में जा रहे है।” जिसके बाद जॉनसन ने कहा कि हमें एक प्रतियोगिता रखनी चाहिए ये देखने के लिए मौजूदा समय में 30 साल से ज्यादा उम्र का कौन सा बाएं हाथ का गेंदबाज सबसे तेज है। जॉनसन के जवाब में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स ने आशीष नेहरा का नाम लिया। इसके बाद जॉनसन ने नेहरा का मजाक उड़ाया। [ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ जीत के लिए ‘ऑस्ट्रेलियाई तरीके’ से क्रिकेट खेलना होगा: डेविड वॉर्नर]
जॉनसन ने ट्वीट किया, “उनका रन-अप जरूर तेज है।” वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि नेहरा की लाइन-लेंथ बाकी गेंदबाजों से कहीं ज्यादा अच्छी है तो जॉनसन फिर शुरू हो गए। उन्होंने ट्वीट किया, “40 के औसत और 80 के करीब स्ट्राइक रेट के साथ, क्या सच में। वैसे आपको बता दूं कि हम केवल मजाक कर रहे हैं।” इसके बाद भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने नेहरा के आंकड़ों का फोटो पोस्ट कर लिखा, “हम यहां टी20 की बात कर रहे हैं क्योंकि नेहरा टेस्ट नहीं बल्कि टी20 टीम का हिस्सा हैं। टी20 में उनका औसत 21.44 का है ना कि 40 का।” वहीं कई यूजर्स ने कहा कि नेहरा जी तब से 90 की गति से गेंद करा रहे हैं जब जॉनसन टैटू कराने में बिजी थे। जॉनसन भी सोच रहे होंगे कि नेहरा जी से पंगा लेना महंगा पड़ गया।