'लॉर्ड्स टेस्ट के लिए जेम्स पैटिनसन की जगह मिशेल स्टार्क को मिले मौका'
पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा कि पैट कमिंस और पीटर सिडल को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा जाय।
बर्मिंघम टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के बाद 1-0 से एशेज सीरीज में आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले एक बड़ी समस्या है। एजबेस्टन में पैट कमिंस, जेम्स पैटिनसन और पीटर सिडल वाले पेस अटैक ने मेहमानों को जीत हासिल करने में मदद की थी। अब जबकि मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड पूरी तरह फिट हो गए हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट चक्रव्यूह में फंस गया है कि दूसरे एशेज टेस्ट में किस पेस अटैक के साथ उतरे।
हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के पास इसका हल है। जॉनसन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरे एशेज टेस्ट में स्टार्क को पैटिंसन की जगह मौका देना चाहिए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से बातचीत में पूर्व पेसर ने कहा, "मैं स्टार्क के साथ जाउंगा, शायद पैटिनसन को बाहर बैठना पड़े। भले ही मैं बड़े मन में हेजलवुड को खेलते देखना चाहता हूं, लेकिन आप सिड्स को ड्रॉप नहीं कर सकते। वो बहुत काम आएगा, खासकर कि लॉर्ड्स की मशहूर ढलान पर। मुझे लगता है कि वो अच्छा साबित होगा और उसने नाथन लियोन का भी अच्छा साथ दिया।"
जॉनसन ने कहा कि कमिंस अपनी दुनिया में है और उसे वहीं रहने दें। उन्होंने आगे कहा, "मैच जीतकर आई टीम में बदलाव करना मुश्किल है लेकिन मैं स्टार्क को देखना चाहूंगा। ढलान बड़ी भूमिका निभाएगी। बाएं हाथ से अलग एंगल मिलेगा।"
जॉनसन ने कहा, "हमने पिछले टेस्ट में देखा था कि हमारे गेंदबाज राउंड द विकेट आ रहे थे। मैं इस बात को लेकर पूरी तरह सहमत नहीं हैं। किसी को तो ओवर द विकेट रहमा होगा और एक को बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए राउंड द विकेट आना होगा। इसलिए बाएं हाथ का गेंदबाज सही रहेगा।"
COMMENTS